नूंह: कोरोना वायरस के चलते देश आर्थिक संकट से गुजर रहा है. हरियाणा के नूंह जिले की आर्थिक स्थिति सबसे कमजोर है. लॉकडाउन की वजह से जो लोग उद्योग धंधों में काम कर रहे थे, उनको भी रोजगार जाने की चिंता सता रही थी. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले में आवेदन करने वाले कुछ उद्योगों को कुछ शर्तों के साथ खोलने की मंजूरी दी है.
डीसी पंकज कुमार ने कहा कि जिले में कोई ज्यादा उद्योग धंधे नहीं है, लेकिन जो है उनको कुछ छूट दी गई है. उन्होंने बताया कि करीब 47 उद्योगपतियों ने उनके पास उद्योग चलाने की अनुमति के लिए आवेदन किया था. डीसी ने 30 छोटे बड़े उद्योगों को चलाने की अनुमति प्रदान कर दी है.
उन्होंने बताया कि रोजका मेव में औद्योगिक क्षेत्र में किसी भी इकाई को चलाने की इजाजत इसलिए नहीं दी गई है. यहां के एक उद्योग दत्त मेडी प्राइवेट लिमिटेड में कोरोना के पांच पॉजिटिव के सामने आए थे. डीसी पंकज ने कहा कि श्रमिकों के घर लौट जाने की वजह से उद्योग धंधे को चलाने में दिक्कत आ रही है, लेकिन मनरेगा की लेबर को प्रशिक्षण देने के बारे में विचार किया जा रहा है.