हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: प्रधानमंत्री जन धन योजना का लोगों ने उठाया लाभ - प्रधानमंत्री जन धन योजना

नूंह लॉकडाउन से जब गरीब परिवारों पर रोजी-रोटी का संकट बन रहा था तो वही प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत मिलने वाली 500-500 रुपए की सहायता राशि गरीब परिवारों के चेहरों पर रौनक लाने का काम किया.

pradhan mantri jan dhan yojana
नूंह: प्रधानमंत्री जन धन योजना का लोगों ने उठाया लाभ

By

Published : Dec 3, 2020, 6:05 PM IST

नूंह:कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लगाए गए लॉकडाउन से जब गरीब परिवारों पर रोजी-रोटी का संकट बन रहा था, वही प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत गरीब परिवारों के खाते में 500-500 रुपये की आर्थिक मदद केंद्र सरकार की तरफ से हुई. इस मदद ने गरीब परिवारों के चेहरों पर रौनक लाने का काम किया. जिले में तकरीबन 3.78 लाख जनधन अकाउंट है.

उपायुक्त नूंह धीरेन्द्र खड़गटा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हर 3 महीने में लीड बैंक मैनेजर एवं अन्य बैंकर्स के साथ विस्तार पूर्वक बैठक होती है. जिसमें जनधन खातों के अलावा अन्य योजनाओं पर बातचीत होती है. उपायुक्त नूंह ने कहा कि जन धन खातों पर प्रशासन की पूरी नजर रहती है. खाताधारक अटल पेंशन योजना इत्यादि का लाभ भी उठा सकते हैं. इन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार हो और गरीब आदमी तक इनकी मदद पहुंचने चाहिए.

ये भी पढ़ें:आज दिल्ली कूच करेंगे पलवल के किसान, बदरपुर बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई गई

वहीं लोगो ने कहा कि लॉकडाउन में रोजगार चले जाने की वजह से निराशा दिखाई दे रही थी, तो इन योजनाओं के पैसे खाते में आए हैं. जिन्हें निलाकर घर में जरूरत का सामान खरीदा गया. महिलाओं से लेकर समाजसेवी मानते हैं कि योजना में कोई कमी नहीं है. लेकिन अभी भी गरीबों को इस योजना के तहत मदद जारी रहनी चाहिए. 3 महीने तक जो 500-500 की रकम डाली गई थी. उसे कम से कम 1 साल तक लगातार डाला जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details