नूंह: दिल्ली-मुंबई-वडोदरा मेगा हाईवे पर कट देने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने सामाजिक संस्थाओं के साथ प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों की मांग है कि नूंह के पास इस हाईवे पर कट दिया जाना चाहिए. नहीं तो पहले से पिछड़ा नूंह मुख्यधारा से कट जाएगा.
इसी मांग को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने भूख हड़लात की. इसको लेकर जिला प्रशासन ने हड़ताल स्थल पर पुलिस बल तैनात किया, ताकि शरारती तत्व किसी तरह का हुड़दंग ना कर सके.
दिल्ली-मुंबई-वडोदरा मेगा हाईवे पर कट देने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने की भूख हड़ताल स्थानीय लोगों को मुताबिक नूंह की बड़ी आबादी की कमाई का जरिया ट्रक चालक हैं. अगर इस हाईवे पर कट नहीं मिला तो ट्रक ड्राइवर के रोजगार पर गहरी चोट लगेगी. ना ही नूंह में नए कारखाने आएंगे और ना ही रोजगार के कोई दूसरे साधन मौजूद होंगे. ग्रामीणों ने कहा कि हमारी जमीन बंजर ही रह जाएगी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा से यूरिया ले जा रहे पंजाब के किसान, बॉर्डर पर पुलिस ने बढ़ाई सख्ती
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य सरकार हमें विकास की चकाचौंध से दूर रखना चाहती है. शायद इसलिए जिले के बीच मरोड़ा गांव में कट नहीं दिया जा रहा है. वैसे ही ये नगीना क्षेत्र विकास में जिले का सबसे पिछड़ा क्षेत्र बनकर रह गया है.