नूंह: करीब एक दशक से पुन्हाना के खेंचतान (nuh khechtan village) शमशाबाद निवासी मताधिकार से वंचित हैं. अधिकारियों की लापरवाही की वजह से इस बार भी सैकड़ों लोग हरियाणा में पंचायती राज चुनाव में अपने मत का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. खेंचतान गांव को इस बार मुबारिकपुर ग्राम पंचायत में जोड़ा है. वोटर लिस्ट में भी ग्रामीणों की वोट मुबारिकपुर गांव के 48 और 49 नंबर बूथ पर है, लेकिन मतदाता सूची से सैकड़ों मतदाताओं के नाम गायब (people name missing from voter list in nuh) है.
खेंचतान गांव के लोगों ने इस मुद्दे पर पुन्हाना की एसडीएम मनीषा शर्मा से मुलाकात की और लापरवाह अधिकारियों के पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगें. खेंचतान शमशाबाद गांव के लोगों ने कहा कि दस साल पहले तक उनका गांव पटाकपुर ग्राम पंचायत से जुडा हुआ था, लेकिन पटाकपुर गांव को नगर पालिका क्षेत्र में मिलाने के बाद उनके गांव को ना तो नगरपालिका क्षेत्र में मिलाया और ना ही किसी पंचायत में.