नूंह : हरियाणा में बारिश का कहर बढ़ता जा (Rain havoc in Haryana) रहा है. आलम यह है कि हरियाणा के अन्य जिले बारिश से बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं. नूंह में भी बारिश ने तांडव मचाकर रखा हुआ है. मेवात जिले के तेड गांव में बारिश होने के कारण उजीना ड्रेन उफान पर है. उजीना ड्रेन टूटने से तेड गांव की डहर कॉलोनी में पानी (waterlogging in Nuh) भर गया है. पानी भर जाने की वजह से कॉलोनी में रहने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
कॉलोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि बारिश का पानी भर जाने की वजह से उनके घरों में दरारें आ चुकी हैं. इतना ही नहीं बारिश के तांडव से कई घरों की बाउंड्रीवॉल भी गिर चुकी है. तेड गांव के 20 घर टापू में तब्दील हो चुके हैं. वहीं, फसलें तो पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है.
नूंह में जलभराव से लोग परेशान. (वीडियो) उजीना ड्रेन के टूटने से तेड गांव की 100 एकड़ से अधिक 40 किसानों की फसलें जलमग्न (farmers crops submerged)हो गई है. फसलें पूरी तरह से नष्ट हो चुकी हैं. किसान बर्बाद हो चुका है. गांव के किसानों ने खराब हुई फसलों की स्पेशल गिरदावरी कराकर मुआवजा दिए जाने की मांग हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से की है. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि पानी की निकासी की व्यवस्था की जाए.
बता दें कि उजीना ड्रेन पुल शाहचोखा गांव में बनाया जा रहा (Ujina drain bridge in Shahchokha village) है. पानी रोके जाने की वजह से उजीना ड्रेन उफान पर है. उजीना ड्रेन उफान की वजह से बीते दिन मोहम्मदपुर, तेड डेहर गांव के पास से उजीना ड्रेन टूट चुकी है, जिससे इलाके में पानी भर गया है और लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है.
यह भी पढ़ें-गुरुग्राम: तालाब में नहाने गए 6 बच्चों की डूबने से मौत, सभी के शव बरामद, सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान