नूंह:पिछले काफी समये से पिनगवां कस्बे में जिस्मफरोशी के धंधे की खबरें आ रही थी. अब जिस्सफरोशी के धंधे को बंद कराने के लिए इलाके के लोगों ने बीड़ा उठा लिया है. लोगों ने कहा कि कस्बे में इस तरह के गलत काम को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. शहर और गांव के दर्जनभर से अधिक लोगों ने गलत स्वभाव वाली महिलाओं पर कार्रवाई कराने के लिए पिनगवां थाने में शिकायत दी है.
'अकबरपुर रोड पर हो रहा जिस्मफरोशी का धंधा'
लोगों ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि अकबरपुर रोड पर पिछले करीब छह महीने से कुछ महिलाएं जिस्मफरोशी का धंधा बिना किसी रोक-टोक के कर रही हैं. जिसकी तरफ पुलिस प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. लोगों ने बताया कि जहां पर जिस्मफरोशी का धंधा हो रहा है वहां पर एक स्कूल और इस्लामिक मदरसा है, जिनमें तालीम हासिल करने वाले बच्चों पर भी इस जिस्मफरोशी के धंधे का बुरा असर पड़ रहा है.