नूंह: मेवात स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आगरा के प्रिया हॉस्पिटल पर छापा (PCPNDT raids at Priya Hospital in Agra) मार कर गर्भपात कराने वाली महिला चिकित्सा सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि दो आरोपी फरार हो गए. मेवात स्वास्थ विभाग को आगरा के अस्पताल में कन्या भ्रूण भी मिला है. यह जानकारी डॉक्टर अरविंद कुमार नोडल अधिकारी पीसीएनडीटी ने दी. उन्होंने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि आगरा के ट्रांस यमुना कॉलोनी स्थित प्रिया हॉस्पिटल संचालक डॉ. राजीव कुमार गर्भवती महिलाओं का गर्भपात कराता है, जिसके बाद नूंह स्वास्थ्य विभाग ने डमी गर्भवती महिला के साथ एक टीम तैयार कर अस्पताल में छापेमारी की.
डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद ने कहा कि गर्भवती के गर्भस्थ में शिशु बेटा है या बेटी यह बताने के लिए 40 हजार रुपये में बात बन गई. दलाल ने पहले ही ₹20000 ऑनलाइन पेमेंट कराई, उसके बाद अस्पताल पहुंचने पर ₹20000 कैश ले लिए. स्वास्थ्य विभाग की डमी गर्भवती महिला का लिंग परीक्षण कराने पर लड़का बताया गया. आगरा पुलिस की मौजूदगी में स्वास्थ विभाग की टीम और आगरा स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद थी. जांच के दौरान ₹10000 दलाल से मौके पर बरामद कर लिए गए.
इसके साथ ही दलाल द्वारा डॉक्टर को दिए गए 10 हजार रुपये भी बाथरूम से बरामद कर लिए गए. वहीं, पीएनडीटी ने अस्पताल में जांच पड़ताल की तो पहले से ही मौजूद गर्भवती महिला का डस्टबिन में कन्या भ्रूण मिला. कार्रवाई के दौरान यूपी-हरियाणा की टीम के साथ स्थानीय पुलिस की टीम मौजूद रही. पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.