पंचकूला: जिले में शुक्रवार को कोरोना का कहर देखने को मिला है. जिले में शुक्रवार को कोरोना के 251 नए मामले दर्ज किए है. वहीं कोरोना के चलते तीन लोगों की मौत हो गई. पंचकूला नागरिक अस्पताल की कंसल्टेंट डॉक्टर मनकीरत कौर ने बताया कि तीन मौतों के साथ जिले में अब तक कुल 57 लोगों की मौत हो चुकी है.
डॉक्टर मनकीरत कौर ने बताया कि ज्यादातर कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना ग्रस्त मरीजों के संपर्क में आने के बाद में संक्रमित हुए हैं. उनका कहना है कि कोरोना के कहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. जिले में कोरोना सैंपल की संख्या बढ़ा दी गई है.