नूंह: जहां बारिश ने सूबे में ठंड बढ़ा दी है तो वहीं ये बारिश अब अन्नदाताओं पर कहर बनकर बरस रही है. यकीन नहीं आता तो जरा नूंह की अनाज मंडी से सामने आई तस्वीरों पर नजर दौड़ा लीजिए. इन तस्वीरों को देखने के बाद आपको भी पता चल जाएगा कि कैसे से बारिश किसानों के लिए मुसीबतों का पहाड़ लेकर आई है.
बारिश ने फेरा किसानों की मेहनत पर पानी
खुले आसमान के नीचे खेतों में तो किसान की फसलों को नुकसान हुआ ही, लेकिन अनाज मंडी में भी किसानों के अनाज को काफी नुकान पहुंचा. बारिश के बाद न सिर्फ अनाज भीग गया, बल्कि पानी की निकासी नहीं होने की वजह से धान की बोरियां भी पानी में तैरने लगी.
अनाज मंडी में भीगा हजारों क्विंटल धान
अनुमान लगाया जा रहा है नूंह अनाज मंडी में हजारों क्विंटल धान बर्बाद हुआ है. शेड व्यवस्था और तिरपाल नहीं होने की वजह से अनाज मंडी में लगे बोरियों के फड़ पूरी तरह भीग गए. ऐसे हालात में धान की फसल के खराब होने से इंकार नहीं किया जा सकता. पुन्हाना अनाज मंडी में भी धान की फसल भीगने की खबर मिल रही है. जिले की दोनों बड़ी अनाज मंडी में गोदामों का इंतजाम नहीं है , तो बाकि जगहों की अनाज मंडियों का अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं.