नूंह: जिले के अल आफिया सामान्य अस्पताल (Al Afiya General Hospital Nuh) मांडीखेड़ा में सीएम केयर्स फंड से लगाए जाने वाले ऑक्सीजन प्लांट का सामान पहुंच चुका है. 500 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाले इस ऑक्सीजन प्लांट को सप्ताह भर में जनता के लिए समर्पित कर दिया जाएगा. ये जानकारी ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant Nuh) के जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रवीण राज तंवर ने दी. डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर प्रवीण ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में भी मेवात जिले में उतनी ऑक्सीजन की किल्लत नहीं हुई थी.
उन्होंने कहा कि दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की जितनी कमी प्रदेश और देश में देखने मिली उतनी नूंह में नहीं थी. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को ही अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडी खेड़ा में लगने वाले 500 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का सामान पहुंच चुका है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा 60 लीटर प्रति मिनट तथा 40 लीटर प्रति मिनट के दो अलग-अलग ऑक्सीजन प्लांट पहले से ही मांडी खेड़ा अस्पताल में फंक्शलन किए जा चुके हैं.