हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

10वीं तक पढ़े वैज्ञानिक का आविष्कार, पानी बचाने के लिए बनाई डिवाइस

मेवात के एक छोटे से गांव के 10वीं तक पढ़े स्वर्ण सिंह ने पानी बचाने की दिशा में बड़ा आविष्कार किया है. टंकी से बहने वाले पानी की बर्बादी को रोकने को लिए स्वर्ण सिंह ने डिवाइस बनाई है. इस डिवाइस से पानी और बिजली दोनों की बचत होगी.

10वीं तक पढ़े वैज्ञानिक का आविष्कार

By

Published : Jul 17, 2019, 6:36 PM IST

मेवात: हुनर किसी डिग्री का मोहताज नहीं होता है. आपने तकनीकी शिक्षा और बहुत अच्छी पढ़ाई करने वाले बहुत से वैज्ञानिकों के नाम सुने होंगे, लेकिन मेवात के छपेड़ा में गांव में एक ऐसे वैज्ञानिक रहते हैं, जिन्होंने केवल 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की है. लेकिन उनके हौसले आसमान को छूने वाले हैं. उन्होंने पानी बचाने के लिए एक ऐसी डिवाइस बनाई है, जो बिना बिजली के चलती है. इससे बिजली और पानी दोनों की बचत होती है.

क्लिक कर देखें वीडियो.

स्वर्ण सिहं का जन्म 1967 में मेवात के गांव छपेड़ा में हुआ था. स्वर्ण सिंह को इंजन का चौकीदार भी कहा जाता है. पिछले डेढ़ दशक में स्वर्ण सिंह करीब 15 उपकरणों पर शोध कर चुके हैं. स्वर्ण सिंह को मैकेनिकल वाटर ओवर फ्लो कंट्रोल सिस्टम के लिए भी काफी सराहा जा रहा है. कई अधिकारी और सरकार ने भी स्वर्ण सिंह की कई बार तारीफ की है.

बिजली-पानी दोनों बचाएगी डिवाइस
स्वर्ण सिंह ने एक ऐसी डिवाइस बनाई है जो टंकी पूरी भरने पर अपने आप ही पानी की मोटर को बंद और टंकी में पानी कम होने पर मोटर को चालू कर देगी. इसे मैकेनिकल वाटर ओवर फ्लो कंट्रोल सिस्टम का नाम दिया गया है. स्वर्ण सिंह का ये अविष्कार टंकियों से घंटों फालतू बहने वाले पानी से निजात दिलाएगा.

आज के समय मे हरियाणा के 18 जिले डार्क जोन की स्थिति से गुजर रहे हैं. यहां भी पानी की वेस्टेज का एक बडा़ कारण घरों में खर्चे से ज्यादा पानी को खराब करना है. अगर स्वर्ण सिंह द्वारा बनाई डिवाइस का प्रयोग करें, तो शायद पानी की बड़ी बर्बादी को बचाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details