नूंहःइनेलो में फूट के बाद पार्टी छोड़कर अन्य दलों में गए कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला मैदान में उतर आए हैं. ओपी चौटाला ने शुक्रवार को अनाज मंडी नूंह में वर्कर मीटिंग को संबोधित किया. चौटाला ने कहा कि रूठे और भटके हुए कार्यकर्ताओं को मनाओ और संगठन को मजबूत करो, तो इस सरकार को चंद दिनों में चलता कर दिया जाएगा. इस दौरान ओपी चौटाला ने कहा कि नूंह के विकास के लिए इनेलो कार्कर्ता दिन रात काम कर रहे हैं.
हरियाणा में तीन ही बड़े दल है- ओपी चौटाला
पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि हरियाणा में सिर्फ तीन ही दल हैं बीजेपी, कांग्रेस और इनेलो, बाकी तो छोटे - मोटे दल हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में तो राजकुमार सैनी की अपनी पार्टी है, इसी तरह एक और कार्यकर्ता ने तो अपने नाम पर ही पार्टी बना रखी है. ऐसे में ये तो लोगों ने पार्टी के नाम पर दुकानें खोल रखी है. ओपी चौटाला ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी से लोग तंग आ चुके हैं. आने वाला समय इनेलो का है. प्रदेश में कभी भी मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं. पूर्व सीएम ने कहा कि जेजेपी के विधायकों का बीजेपी में कभी भी विलय होने से इंकार नहीं किया जा सकता.
नाराज युवा करवाएंगे सत्ता परिवर्तन- ओपी चौटाला
पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने सीएए-एनआरसी के अलावा जामिया मिलिया इस्लामिया एवं जेएनयू में छात्रों पर हुए हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि अगर ये कानून लोगों की भलाई में होते तो लोग सड़कों पर नहीं उतरते. जब लोग सड़कों पर उतर आते हैं तो सत्ता परिवर्तन के संकेत हैं. देश के हालात ठीक नही हैं. जगह-जगह हिंसा हो रही है. कहीं छात्रों पर तो कहीं आम लोगों पर. उन्होंने कहा कि नाराज युवा जब आंदोलन के मूड में आएंगे तो सत्त परिवर्तन होगा की नहीं होगा.