नूंह: हरियाणा में अब एक्टिव मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश में नए मामलों की तुलना में मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं. अनलॉक में ढील देने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तो बढ़ ही रही है, लेकिन अब ये मामले एक हजार के आसपास ही आ रहे हैं. अगर बात नूंह जिले की करें तो यहां भी अब कोरोना के मरीज कम ही सामने आ रहे हैं. नूंह से पिछले 24 घंटे में सिर्फ एक नया कोरोना का केस सामने आया है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.
इसके अलावा बीते 24 घंटे में ठीक होने के बाद 25 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी दी गई है. बता दें कि अब तक जिले में कोरोना से 25 लोगों की मौत हो चुकी है. खास बात ये है कि नूंह जिले में पहली बार एक दिन में 565 से अधिक सैंपल लिए गए हैं. ये सैंपल आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट द्वारा लिए गए हैं.
ये भी पढ़िए:रविवार को हरियाणा में नहीं हुई कोरोना से एक भी मौत, सामने आए 952 नए केस