नूंह:सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र यादव ने बताया कि जिले में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने का कार्य ऑनलाइन किया जा रहा है. दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदक अपना आवेदन अपने नजदीकी कंप्यूटर केंद्र या सीएससी के माध्यम से ऑनलाइन करें.
सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र यादव ने कहा कि ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदक के मोबाइल नंबर पर चिकित्सा परीक्षण के लिए संदेश प्राप्त होगा. आवेदक को उस निर्धारित तिथि को नागरिक अस्पताल मांडीखेड़ा के चिकित्सा परीक्षण के लिए उपस्थित होना होगा. चिकित्सा परीक्षण के बाद आवेदक अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र संबंधित सीएससी से प्राप्त कर सकता है.
दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन: सीएमओ
सीएमओ ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए यह कदम स्वास्थ्य विभाग ने उठाया है. उन्होंने कहा कि अभी कम ऑनलाइन आवेदन आ रहे हैं. अगर आवेदन बढ़े तो इसको ऑफलाइन पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. फिलहाल ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से दिव्यांग के सर्टिफिकेट बनवाए जा रहे हैं.
डॉ. वीरेंद्र यादव ने कहा कि यह स्वास्थ्य विभाग की एक अच्छी पहल है. इसका ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बुधवार के दिन ही इसका ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किया जाएगा. बुधवार का दिन ही दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने के लिए निर्धारित किया गया है.
ये भी पढ़िए:CORONA: हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं हालात सामान्य होने तक स्थगित