हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में बरसाती प्याज की रिकॉर्ड खेती, किसानों को अच्छा दाम मिलने की उम्मीद - nuh news

पिछले साल के मुकाबले इस साल नूंह जिले में बरसाती प्याज की बिजाई में काफी बढोतरी हुई है. इस साल किसानों ने तकरीबन 9500 हेक्टेयर में प्याज की बिजाई की है. वहीं किसानों को प्याज के अच्छे दाम मिलने की भी आस है.

onion farming in nuh district
onion farming in nuh district

By

Published : Oct 3, 2020, 4:54 PM IST

नूंह:हरियाणा के नूंह जिले में बरसाती प्याज की खेती सबसे ज्यादा होती है. यहां के बरसाती प्याज का गुणवत्ता के मामले में कोई मुकाबला नहीं है. दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद और नोएडा में नूंह के प्याज की भारी डिमांड होती है. इस साल कई राज्यों में आई बाढ़ के कारण नूंह जिले में प्याज बिजाई का रकबा काफी बढ़ा है. इसी के साथ किसानों को भी अच्छे भाव मिलने की आस जगी है.

9500 हेक्टेयर में प्याज की बिजाई

आपको बता दें कि बीते साल नूंह जिले में 7,540 हेक्टेयर भूमि में प्याज की बिजाई की गई थी, लेकिन इस बार प्याज बिजाई में काफी बढ़ोतरी देखी गई है. किसानों ने तकरीबन 9500 हेक्टेयर में प्याज की बिजाई की है. ये प्याज दिसंबर के महीने में मंडियों तक पहुंच जाएगी. हरी वाली प्याज तो अभी से ही सब्जी मंडियों में दिखाई पड़ने लगी है.

नूंह में बरसाती प्याज की रिकॉर्ड खेती, गुणवत्ता में भी टॉप

जिला बागवानी अधिकारी डॉक्टर दीन मोहम्मद ने बताया कि पिछली बार मिले अच्छे भाव को देखते हुए इस बार किसानों ने प्याज का रकबा जिले में बढ़ा दिया है. लेकिन चिंता का विषय ये है कि प्याज में इन दिनों कई गांव में बीमारी आई हुई है. जिससे निपटने के लिए किसानों को गांव-गांव जाकर पुख्ता जानकारी दी जा रही है.

किसानों को अच्छे दाम मिलने की आस

कुल मिलाकर बीते साल प्याज उत्पादक किसानों ने 1 एकड़ में 4 से 5 लाख रुपये की प्याज बेची थी. इस बार महाराष्ट्र और गुजरात में बरसाती प्याज की खेती को बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में नूंह जिले की बरसाती प्याज उगाने वाले किसानों को प्याज के दाम अच्छे खासे मिल सकते हैं.

ये भी पढ़ें-वनस्पति धान का नहीं मिल रहा उचित रेट, किसान औने-पौने दाम पर बेचने को मजबूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details