हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में सड़क हादसा: पिकअप ने दंपति को मारी टक्कर, पति की मौके पर मौत पत्नी घायल - नूंह में सड़क हादसा

नूंह में तेज रफ्तार पिकअप ने दंपति को टक्कर मार दी. जिससे पति की मौके पर ही मौत हो (Road accident in Nuh) गई, वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है. दंपति खेत में चारा लेने गया था. वहीं, पिकअप चालक मौके से फरार है.

road accident in nuh
नूंह में सड़क हादसा

By

Published : Sep 26, 2022, 2:27 PM IST

नूंह: हरियाणा के पुन्हाना में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. हादसा शिकरावा मार्ग के खेंचातान गांव के पास हुआ है. जहां तेज रफ्तार पिकअप ने दंपति को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि पति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. बताया जा रहा है कि दंपत्ति पशुओं के लिए खेत से हरा चारा लेने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ है. वहीं पिकअप सड़क के नीचे आ गया और खेत में पानी भरा होने के कारण वहीं फंस गया.

पिकअप सवार चालक गाड़ी को छोड़कर वहीं से फरार हो गया. हादसा सोमवार सुबह करीब 9 बजे का बताया जा रहा है. पुलिस ने हादसे का शिकार हुए मृतक सोहराब के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा (Al Afia General Hospital Mandikheda) भेज दिया है. मृतक सोहराब मुबारिकपुर गांव का रहने वाला है.

मृतक सोहराब की पत्नी फजरी जिनकी उम्र 55 साल की है, वह गंभीर चोटें आई हैं. उन्हें पुन्हाना सरकारी अस्पताल नूंह (Punhana Government Hospital Nuh) से दिल्ली रेफर किया गया है. पुन्हाना पुलिस ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

सड़क हादसे में सोहराब की मौत होने के बाद मुबारिकपुर गांव में सन्नाटा पसरा है. उनकी पत्नी फजरी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है. जांच अधिकारी गोविंद प्रसाद का कहना है कि पिकअप को कब्जे में ले लिया है. अज्ञात चालक की तलाश तेज कर दी गई है.

यह भी पढ़ें-रोहतक में एसबीआई के डिप्टी मैनेजर ने फांसी लगाकर दी जान, 9 महीने पहले बेटे ने भी की थी आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details