नूंह: हरियाणा के पुन्हाना में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. हादसा शिकरावा मार्ग के खेंचातान गांव के पास हुआ है. जहां तेज रफ्तार पिकअप ने दंपति को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि पति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. बताया जा रहा है कि दंपत्ति पशुओं के लिए खेत से हरा चारा लेने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ है. वहीं पिकअप सड़क के नीचे आ गया और खेत में पानी भरा होने के कारण वहीं फंस गया.
पिकअप सवार चालक गाड़ी को छोड़कर वहीं से फरार हो गया. हादसा सोमवार सुबह करीब 9 बजे का बताया जा रहा है. पुलिस ने हादसे का शिकार हुए मृतक सोहराब के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा (Al Afia General Hospital Mandikheda) भेज दिया है. मृतक सोहराब मुबारिकपुर गांव का रहने वाला है.