हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: गांव झिमरावट में रंजिशन झगड़े के दौरान एक शख्स की मौत, 9 के खिलाफ केस दर्ज - नूंह झिमराट गांव युवक मौत

नूंह में एक युवक और उसके पिता को कुछ लोगों ने पकड़ कर पीटा. इस मारपीट में युवक की मौत हो गई.

one person dead in dispute and beaten by 9 people nuh jhimrat village
नूंह: गांव झिमरावट में रंजिशन झगड़े के दौरान एक शख्स की मौत

By

Published : Jun 5, 2020, 4:48 PM IST

नूंह:पुरानी रंजिश के चलते झिमरावट गांव में झगड़े के दौरान घायल हुए शख्स की मौत हो गई. पुलिस ने पीड़ित पक्ष के लोगों की शिकायत पर 9 लोगों को मामले में नामजद किया गया है. मुकदमे में लूट-डकैती के अलावा हत्या इत्यादि धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.

पिनगवां थाना प्रभारी चंद्रभान ने पत्रकारों को बताया कि गुरुवार देर रात पुलिस अवैध खनन रोकने के लिए झिमरावट गांव में गश्त पर थी. उसी दौरान पुलिस की गाड़ी को देखकर चाचा- भतीजा दो शख्स भागने लगे. उसी दौरान एक खेत की मेढ़ पर खड़े आठ-नौ लोगों ने चाचा-भतीजे को पकड़ लिया और भतीजे की जमकर पिटाई कर दी. जिससे उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.

व झिमरावट में रंजिशन झगड़े के दौरान एक शख्स की मौत, देखिए वीडियो

गांव के 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

एसएचओ चंद्रभान ने बताया कि अरशद पुत्र साहब खाँ निवासी झिमरावट की शिकायत पर भादस की धारा 148, 149,323, 341 ,379 b,302 ,188 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि जानू, खालिद, उमरदीन, मोमिन , अनीश, काला, नदीम, खलील और नासिर को मुकदमे में नामजद किया गया है.

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है और अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडी खेड़ा से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है. कुल मिलाकर झिमरावट गांव में रंजिश की वजह से अब तक आधा दर्जन लोगों की जान चली गई है, लेकिन आपसी गुटबाजी में शुरू हुई यह रंजिश खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.
ये भी पढ़ें-विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष लेख, जानें कैसे हुई शुरूआत, क्या है खास

ABOUT THE AUTHOR

...view details