हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में बाइक और डंपर की भिड़ंत, बाइक सवार की मौके पर ही मौत - सड़क हादसा नूंह

नूंह में बाइक और डंपर की टक्कर होने से बाइक सावार शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाया.

Clash of bike and dumper in Nuh
नूंह में बाइक और डंपर की भिडंत, बाइक सवार की मौके पर ही मौत

By

Published : Jun 28, 2020, 4:02 PM IST

नूंह: गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248 A पर भादस गांव के समीप बाइक और डंपर की भिडंत हो गई. जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस दौरान लोगों ने डंपर चालक को मौके पर ही पकड़ लिया. साथ ही रोड को भी जाम कर दिया. जिसके चलते आने जाने वाले लोगों को घंटों तक परेशानी का सामना करना पड़ा.

वहीं बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया. साथ ही गुस्साए लोगों को समझाकर जाम को खुलवाया.

नूंह में बाइक और डंपर की भिडंत, बाइक सवार की मौके पर ही मौत

ये भी पढ़िए:जिला उपायुक्तों के साथ मीटिंग के बाद बोले सीएम, 'किसानों को टिड्डी दल से घबराने की जरूरत नहीं'

मृतक के परिजनों ने बताया कि मुबीन पुत्र मम्मन शाहपुर नंगली निवासी अपनी बाइक से नूंह से फिरोजपुर झिरका की तरफ जा रहा था. वहीं जब वो भादस गांव के समीप पहुंचा तो तेज रफ्तार डंपर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाद बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने डंपर और डंपर चालक को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details