नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में पुलिस ने क्षेत्र में खाद की कालाबाजारी (Dap Black Marketing) करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. फिरोजपुर झिरका में स्थानीय पुलिस ने करीब 70 कट्टा डीएपी खाद से साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. प्रबंधक थाना फिरोजपुर झिरका निरीक्षक रमेश चंद के मुताबिक उन्हें गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई और आरोपी को डीएपी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
थाना फिरोजपुर झिरका पुलिस ने इस संबंध में गाड़ी चालक सद्दाम पुत्र नेक मोहम्मद के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिरोजपुर झिरका डीएसपी ममता खरब ने बताया कि पुलिस ने बरामद 70 बैग डीएपी खाद और गाड़ी पिकअप को कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने मौके पर कृषि विभाग के एसडीओ को जांच के लिए बुलाया है, जिसके बाद डीएपी खाद की कालाबाजारी की पुष्टि हुई.