हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में डीएसपी हत्या मामला, एक आरोपी गिरफ्तार, डीजीपी बोले- बैकअप बुलाने का नहीं मिला समय - डीएसपी सुरेंद्र सिंह

डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार हो चुका है. इसकी जानकारी हरियाणा के पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल (haryana dgp pk agarwal) ने दी. उन्होंने पूरे घटनाक्रम को विस्तार से बताया.

dsp murder case in nuh
dsp murder case in nuh

By

Published : Jul 19, 2022, 8:00 PM IST

Updated : Jul 20, 2022, 10:29 AM IST

नूंह: डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या (dsp murder case in nuh) के बाद हरियाणा के पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल (hayrana dgp pk agarwal) ने घटनास्थल का जायजा लिया. जिसके बाद डीजीपी पीके अग्रवाल ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. डीजीपी पीके अग्रवाल के मुताबिक डीएसपी सुरेंद्र सिंह को सूचना मिली थी कि कुछ लोग तावडू के पचगांव में अवैध खनन कर रहे हैं. सूचना मिलते ही डीएसपी अवैध खनन को रुकवाने के लिए अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

डीएसपी को अवैध खनन की मिली थी सूचना:हरियाणा के डीजीपी के मुताबिक डीएसपी अपनी टीम के एक ड्राइवर, दो सुरक्षाकर्मी के साथ मौजूद थे. मौके पर पहुंचने के बाद डीएसपी सुरेंद्र सिंह ने खनन माफियाओं को गिरफ्तार करने की कोशिश की. इस दौरान खनन माफियाओं ने पत्थर से भरा डंपर डीएसपी सुरेंद्र सिंह के ऊपर चढ़ा दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद डीएसपी के साथ आए सुरक्षाकर्मियों की आरोपियों के साथ मुठभेड़ हुई.

नूंह में डीएसपी हत्या मामला, एक आरोपी गिरफ्तार, डीजीपी बोले- बैकअप बुलाने का नहीं मिला समय

मुठभेड़ में एक आरोपी गिरफ्तार: मुठभेड़ में एक आरोपी को सुरक्षाकर्मियों ने गिरफ्तार (one accused arrested in dsp murder case) कर लिया. जिसके पैर में गोली लगी है. घायल आरोपी का इलाज शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नलहड़ में जारी है. उन्होंने बताया कि बैकअप का ऑप्शन नहीं होने की वजह से डंपर चालक और बाकी आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. जो भी इस मामले में दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- नूंह में डीएसपी की हत्या मामला: अनिल विज बोले- जरुरत पड़ी तो दूसरे जिलों की फोर्स भी लगा देंगे, आरोपी को बख्शेंगे नहीं

पकड़े गए आरोपी का नाम इक्कर है. जो नूंह के पचगांव का निवासी बताया जा रहा है. पुलिस को अभी डंपर चालक समेत अन्य आरोपियों की तलाश है. डीजीपी हरियाणा के मुताबिक आरोपियों की दबिश के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. जल्दी ही बाकी बचे आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस गिरोह में कितने लोग हैं और हत्या के पीछे क्या साजिश है. इसका खुलासा करने के लिए पुलिस हर संभव कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में माफिया राज बेकाबू, सरकार का मिल रहा संरक्षण- भूपेंद्र हुड्डा

डीजीपी ने कहा कि आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. संदिग्धों का पता लगाकर उन्हें उनके सही ठिकाने पर पहुंचाया जाएगा. हरियाणा के डीजीपी पीके अग्रवाल (pk agarwal director general of haryana police) के साथ सीआईडी प्रमुख आलोक मित्तल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नूंह पहुंचे, जहां डीएसपी सुरेंद्र सिंह का पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद डीजीपी ने सीआईडी प्रमुख के साथ जिले के तमाम पुलिस अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में घंटों बैठक की.

ये भी पढ़ें- खनन माफिया ने नहीं सरकार ने डीएसपी को मरवाया है- अभय चौटाला

इस मामले में डीएसपी सुरेंद्र सिंह के भतीजे दिनेश बिश्नोई ने कहा कि उनकी भरपाई तो अब नहीं हो सकती है. परिवार की मांग है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उन्हें सख्त सजा दी जानी चाहिए. ताकि कोई भविष्य में ऐसे करने के पहले सौ बार सोचे. वहीं प्रशासन ने फैसला किया है कि इस घटना के बाद तावडू का बाजार बुधवार को बंद रहेगा. अस्पताल को छोड़कर बाकी सब बंद रहेगा.

ये भी पढ़ें- DSP Murder in Haryana : नूंह में खनन माफिया ने डीएसपी की डंपर से कुचलकर की हत्या, DSP के परिवार को एक करोड़ देगी सरकार

Last Updated : Jul 20, 2022, 10:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details