नूंह हिसा मामले में पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई जारी है. बुधवार को नूंह अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया के आदेश पर दो थाना प्रभारियों को लाइन हाजिर किया गया. जबकि तीन का जिले में इधर से उधर स्थानांतरण हुआ है. इसके अलावा तावडू सीआईए प्रभारी संदीप कुमार को अब पुन्हाना सीआईए की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि पुलिस लाइन में भेजे गए निरीक्षक सुरेंद्र कुमार और रतन लाल का तबादला कार्रवाई माना जा रहा है. इसके अलावा महेंद्र सिंह एसआई एडिशनल एसएचओ नूंह को अब नगीना थाना प्रभारी लगाया गया है.
ये भी पढ़ें- नूंह हिंसा में आरोपी बिट्टू बजरंगी एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया, 15 अगस्त को हुआ था गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया के आदेश के मुताबिक जिले के अलग-अलग थानों में तैनात कुल 16 अधिकारियों और कर्मचारियों को स्थानांतरित कर अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है. बता दें कि नूंह हिंसा मामले में अभी तक पुलिस ने जिले में 60 एफआईआर दर्ज हुई हैं. पुलिस ने अभी तक 242 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा नूंह प्रशासन ने कर्फ्यू में 17 अगस्त को ढील देने का फैसला किया है. 17 अगस्त को सुबह 6 बजे से शाम 8 बजे तक लोगों की आवाजाही पर छूट रहेगी.
नूंह एसपी के मुताबिक अभी तक नूंह हिंसा में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने संबंधी 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है और 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि नूंह हिंसा के आरोपियों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है. ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल जिले में शांति व्यवस्था बनी हुई है. कर्फ्यू में भी धीरे-धीरे ढील दी जा रही है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर सख्ती से नजर रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें- Haryana Nuh Violence Update: नूंह में हिंसा के 13 दिन बाद इंटरनेट सेवा बहाल, सोशल मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर
बता दें कि 31 जुलाई 2023 को हरियाणा के नूंह जिले में हिंदू संगठनों की तरफ से ब्रजमंडल यात्रा निकाली गई थी. इस यात्रा पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था. देखते ही देखते नूंह हिंसा की आग में जल उठा. 50 से ज्यादा वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. नूंह हिंसा में दो होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हुई, जबकि 60 से ज्यादा लोग हिंसा में घायल हुए. हिंसा के बाद से नूंह में इंटरनेट और कर्फ्यू की पाबंदियां लगाई हुई थी.