नूंहःजिला निर्वाचन अधिकारी पंकज ने बताया कि हरियाणा में 12 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. जिन मतदाताओं का जन्मदिन 12 मई को है, उनके लिए लोकतंत्र का ये पर्व इस बार विशेष यादगार रहेगा. उन्होंने कहा कि आप स्वयं मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने के साथ-साथ अपने अभिभावकों, पड़ोसियों तथा मित्रों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें. चुनाव में जितने अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे उतना ही हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा.
जागरुकता कार्यक्रम में लोगों को जागरुक करते हुए उन्होंने कहा कि वोट डालने के साथ-साथ इसका सही इस्तेमाल करना भी बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि मताधिकार बहुत जरूरी है और हम सभी का फर्ज बनता है कि अपना वोट अपनी पंसद के योग्य उम्मीदवार को डालें.
लोकसभा चुनावः नूंह में मतदाताओं को मतदान करने की दिलाई गई शपथ - trending news
रविवार को लघु सचिवालय के सभागार में 12 मई को जन्मे मतदाताओं को मतदान करने और अन्य मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
मतदाताओं को दिलाई गई शपथ
मतदाताओं ने ली शपथ
'हम भारत के नागारिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए, ये शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की गरिमा को बनाए रखेंगे. स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगेʼ