हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से निपटने के लिए किए पुख्ता इंतजाम - आइसोलेशन वार्ड नूंह कोरोना वायरस

कोरोना से निपटने के लिए नूंह के अल आफिया अस्पताल और राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज में दो आइसोलेशन वार्ड बनाए हैं. इन 2 वार्डों में 37 बेड की व्यवस्था की गई है.

nun health department prepares to deal with corona virus
नूंह स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से निपटने के लिए किए पुख्ता इंतजाम

By

Published : Mar 19, 2020, 4:48 PM IST

नूंह:कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं. जिले के अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा और राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में दो आइसोलेशन वार्ड बनाए हैं. इन 2 वार्डों में 37 बेड की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा जिले में तकरीबन आधा दर्जन से अधिक अस्पतालों में करीब 14 सौ लोगों का इलाज करने तक की क्षमता रखी गई है.

इस संबंध में डिप्टी सिविल सर्जन एवं नोडल अधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा के अलावा मेडिकल कॉलेज का आइसोलेशन वार्ड पूरी तरह से मरीजों के इलाज के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि अच्छी खबर है कि अभी तक नूंह जिले में एक भी मरीज कोरोना वायरस से पीड़ित नहीं मिला है.

नूंह स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से निपटने के लिए किए पुख्ता इंतजाम

डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीमें कोशिश कर रही हैं. इसके अलावा रेडियो, अखबार, टीवी पम्पलेट्स मुनादी इत्यादि के माध्यम से लोगों को वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

डिप्टी सिविल सर्जन ने कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है. लोग भीड़भाड़ के स्थानों में जाने से बचे, बार-बार हाथ धोएं, आंख नाक इत्यादि में बार-बार हाथ न लगाएं . जिसको खांसी और बुखार है, ऐसे व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी संदिग्ध सामने आता है , तो उसका इलाज प्राथमिकता के आधार पर इन दोनों जगह पर किया जाएगा.

ये भी पढ़िए:कोरोना वायरस का हरियाणा में क्या है असर? जानें पल-पल की अपडेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details