नूंह: भीषण गर्मी (Heat wave In Nuh) की वजह से जिले में बिजली के लंबे-लंबे कट लग रहे हैं. जिसकी वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. गर्मी की वजह से लोग रात में खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हैं. जिसकी वजगह से लोगों को मौसमी बीमारियां (Nuh seasonal diseases) घेर रही हैं. आलम ये है कि अस्पतालों में मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सबसे ज्यादा प्रकोप वायरल बुखार का है.
स्वास्थ्य विभाग के दिए आंकड़ों के मुताबिक अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा (Al Afia General Hospital Mandikheda) की ओपीडी में जून महीने में 9000 मरीज, जुलाई महीने में 14000 मरीज तो अगस्त महीने में अब तक 12000 से अधिक मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीज आ चुके हैं. एसएमओ डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि भीषण गर्मी की वजह से ही मौसमी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं और अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं.