नूंह:हरियाणा का नूंह जिला जल्द ही कोरोना फ्री होने वाला है. नूंह जिले में 3 जुलाई को कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला. वहीं जिले में एक्टिव केस भी सिर्फ एक ही है. इसी के साथ नूंह जिले का रिकवरी रेट भी काफी बेहतर हो गया है. नूंह का रिकवरी रेट 97.66 प्रतिशत हो गया है. जिले में अभी तक 4880 लोग कोरोना का मात दे चुके हैं. वहीं 116 लोगों की कोरोना के कारण अभी तक मौत हो चुकी है.
नूंह जिले में वैक्सीनेशन की स्थिति
नूंह जिले में अभी तक कोरोना की 1,11,459 डोज लगाई जा चुकी है. जिसमें से 1,01,603 पहली डोज हैं और 9,856 दूसरी डोज. जिले में 68,998 पुरुषों को वैक्सीन लगी है और 42,429 महिलाओं ने टीका लगवाया है. वैक्सीन की बात करें, तो नूंह जिले में कोविशील्ड की 99,208 डोज लगाई गई हैं और कोवैक्सीन की 12,251 डोज लगाई गई हैं.
आयु वर्ग के हिसाब से वैक्सीनेशन
नूंह जिले में अभी तक 18 से 44 वर्ष के लोगों को 60,585 डोज लगाई जा चुकी है. इसी तरह 45 से 60 वर्ष की आयु के लोगों को 26,399 वैक्सीन डोज लगी हैं, और 60 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को 24,475 डोज लगाई गई हैं. सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का हुआ है.