हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दूसरी लहर की रफ्तार पर लगा ब्रेक, कोरोना फ्री होने वाला है हरियाणा का ये जिला - nuh corona virus update

हरियाणा में कोरोना वायरस (Corona Virus In Haryana) संक्रमण की रफ्तार अब धीमी हो गई है. जहां पीक टाइम में कोरोना के 10 हजार प्लस केस मिल रहे थे, वहीं अब कोरोना के 100 से कम केस सामने आ रहे हैं. वहीं हरियाणा का एक जिला अब जल्द ही कोरोना फ्री होने वाला है. जानिए इस जिले में कोरोना की मौजूदा स्थिति क्या है.

coronavirus
coronavirus

By

Published : Jul 4, 2021, 10:33 AM IST

नूंह:हरियाणा का नूंह जिला जल्द ही कोरोना फ्री होने वाला है. नूंह जिले में 3 जुलाई को कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला. वहीं जिले में एक्टिव केस भी सिर्फ एक ही है. इसी के साथ नूंह जिले का रिकवरी रेट भी काफी बेहतर हो गया है. नूंह का रिकवरी रेट 97.66 प्रतिशत हो गया है. जिले में अभी तक 4880 लोग कोरोना का मात दे चुके हैं. वहीं 116 लोगों की कोरोना के कारण अभी तक मौत हो चुकी है.

नूंह जिले में वैक्सीनेशन की स्थिति

नूंह जिले में अभी तक कोरोना की 1,11,459 डोज लगाई जा चुकी है. जिसमें से 1,01,603 पहली डोज हैं और 9,856 दूसरी डोज. जिले में 68,998 पुरुषों को वैक्सीन लगी है और 42,429 महिलाओं ने टीका लगवाया है. वैक्सीन की बात करें, तो नूंह जिले में कोविशील्ड की 99,208 डोज लगाई गई हैं और कोवैक्सीन की 12,251 डोज लगाई गई हैं.

नूंह में कोरोना की स्थिति.

आयु वर्ग के हिसाब से वैक्सीनेशन

नूंह जिले में अभी तक 18 से 44 वर्ष के लोगों को 60,585 डोज लगाई जा चुकी है. इसी तरह 45 से 60 वर्ष की आयु के लोगों को 26,399 वैक्सीन डोज लगी हैं, और 60 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को 24,475 डोज लगाई गई हैं. सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का हुआ है.

कोरोना वैक्सीन लगवाती हुई एक महिला.

ये भी पढे़ं-पॉजिटिव खबर: शनिवार को हरियाणा के इन 7 जिलों से नहीं मिला एक भी नया मरीज

नूंह जिले में कहां-कहां हो रहा वैक्सीनेशन?

  • तावड़ू सीएचसी- 18
  • फिरोजपुर झिरका सीएचसी- 18
  • नूंह सीएचसी- 18
  • नल्हड़ मेडिकल कॉलेज- 18
  • पुन्हाना सीएचसी- 2

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

शनिवार को प्रदेशभर से 50 नए मरीज (haryana new corona positive case) ही सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी घटकर 1,234 हो गई है. शनिवार को पूरे प्रदेश में कुल 98 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. वहीं कोरोना से 13 मरीजों की मौत हुई है. अब हरियाणा में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 9,474 हो गई है. हरियाणा में अब तक 10,13,98,82 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं हरियाणा का रिकवरी रेट (haryana corona recovery rate) 98.61 फीसदी है.

ये भी पढे़ं-हरियाणा के इन 7 गांव में नहीं पहुंच पाई कोरोना की दूसरी लहर, जानिए ग्रामीणों के देसी तौर-तरीके

ABOUT THE AUTHOR

...view details