नूंह: फिरोजपुर झिरका के पास अरावली पर्वत की तलहटी में नूंह हिंसा के बाद बुलडोजर की कार्रवाई की गई थी. जो लोग इस कार्रवाई में बेघर हो गए थे. उन्हें शुक्रवार को मौलाना मदनी कॉलोनी में स्थापित किया गया. तकरीबन 20 परिवारों को 100 गज के प्लॉट इस कॉलोनी में दिए गए.इन 20 लाभार्थियों में तीन महिलाओं को मकान बनाने के लिए एक-एक लाख रुपये के चेक भी दिए गए.
इतना ही नहीं तीन हिंदू परिवारों को मनपसंद स्थान पर जमीन खरीदने तथा मकान बनाने के लिए एक-एक लाख रुपये के चेक दिए गए. जमीयत उलेमा ए हिंद ने इस काम को किया है. जमीयत उलेमा ए हिंद के मुताबिक मुस्लिम परिवारों के लिए यहां तकरीबन 200 गज जमीन में मस्जिद भी भविष्य में बनाई जाएगी. कार्यक्रम स्थल पर मौलाना सैयद अरशद मदनी राष्ट्रीय अध्यक्ष जमीयत ने मुल्क में अमन - शांति के लिए दुआ भी मांगी.
उन्होंने कहा कि हम सब लंबे समय से मिलजुल कर रहे थे. रह रहे हैं और आगे भी मिलजुल कर रहेंगे. इस मौके पर पीड़ित परिवारों ने कहा कि जब नूंह हिंसा के दौरान उनके आशियाने को तोड़ा गया था, तो उस समय उन्हें किसी प्रकार का कोई नोटिस नहीं दिया गया था. उसके बाद से ही गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे या फिर तंबू लगाकर रहने को मजबूर थे. अब मौलाना मदनी कॉलोनी में जल्द ही इन परिवारों को आशियाना मिल जाएगा.