हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Bittu Bajrangi: मेवात हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, नूंह जिले से बाहर इस जेल में रखा जायेगा आरोपी

नूंह हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी (Bittu Bajrangi) 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. बुधवार को पुलिस ने उसे एक दिन की रिमांड पर लिया था. गुरुवार को पुलिस रिमांड पूरी होने पर उसे फिर से कोर्ट में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उसे जेल भेज दिया.

Bittu Bajrangi Judicial custody
Bittu Bajrangi Judicial custody

By

Published : Aug 17, 2023, 3:40 PM IST

Updated : Aug 17, 2023, 4:53 PM IST

Bittu Bajrangi: मेवात हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में हुई हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. बिट्टू बजरंगी पर भड़काऊ भाषण के साथ-साथ तलवार लहराने और पुलिस से अवैध हथियार छीनने का भी आरोप है. बुधवार को कोर्ट ने उसे एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था. शुक्रवार को पुलिस रिमांड पूरा होने पर उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे नूंह कोर्ट ने जेल भेज दिया.

बिट्टू बजरंगी को भारी सुरक्षा के साथ दोपहर करीब 2 बजे नूंह जिला कोर्ट लाया गया. कोर्ट ने वकीलों की जिरह के बाद बिट्टू बजरंगी को 14 दिन की न्यायिक परिसर में भेजने का आदेश दिया. बिट्टू बजरंगी को सुरक्षा कारणों से नीमका जेल (फरीदाबाद) भेजा गया है, क्योंकि सलंबा (नूंह) जेल में एक पक्ष के आरोपियों की संख्या अधिक है. जिसके चलते उन्हें जिला जेल की बजाय उसके गृह जिला फरीदाबाद की नीमका जेल भेजा गया है.

ये भी पढ़ें-Etv Bharat पर बिट्टू बजरंगी का बयान, कहा: यात्रा के समय सुरक्षा के लिए कुछ लोगों के पास थी लाइसेंसी बंदूकें

बिट्टू बजरंगी के वकील सोमनाथ शर्मा ने बताया अब बिट्टू बजरंगी को आगामी 31 अगस्त को अदालत में पेश किया जाएगा. सोमनाथ शर्मा ने कहा कि बिट्टू बजरंगी के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे में कुछ धाराएं गलत शामिल की गई हैं. उनके ऊपर लगाई गई फर्जी धाराओं को हटाने के लिए वो ऊपरी अदालत में जायेंगे. बिट्टू बजरंगी को 15 अगस्त के दिन फरीदाबाद से तावड़ू सीआईए टीम ने गिरफ्तार किया था.

आपको बता दें कि नूंह में 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान हिंसा हो गई थी. नल्हड़ शिव मंदिर पर पहुंचते ही यात्रा पर पथराव शुरू हो गया. उसके बाद फैली हिंसा में 100 से ज्यादा गाड़ियां जला दी गई थीं. हिंसा में 2 होम गार्ड समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने करीब डेढ़ सौ एफआईआर दर्ज की है.

ये भी पढ़ें-गृह मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान, हर हाल में पकड़ा जायेगा मोनू मानेसर, उसने जो जुर्म किया है उसकी सजा मिलेगी

Last Updated : Aug 17, 2023, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details