नूंह: जिले के पिनगवां कस्बे के छात्र सहीम मर्डर केस (nuh student murder) को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने मामले में पहले ही एक आरोपी आरिफ को गिरफ्तार कर लिया था. जिसे 3 दिन पर रिमांड पर लेने के बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतक सहीम के हड्डियों के अंश, कपड़े और बाल बरामद कर लिये हैं. नूंह पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने शुक्रवार को पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों ने लाखों रुपए हड़पने की नीयत से सहिम को बहला-फुसलाकर लाखों रुपए घर से मंगवाए.
इसके बाद उसे दूसरे राज्यों में घुमा-फिरा कर रुपए बांटने की नीयत से करीब 10-12 दिन बाद मौत के घाट उतार दिया था. वहीं मामले में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी आरिफ की निशानदेही पर मृतक सहीम के कपड़े, बाल, और हड्डियों के अंश बरामद कर लिये हैं.
सहीम मर्डर केस का पूरा मामला
पिनगवां निवासी रहीस ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 24 अगस्त को उनका लड़का सहीम उम्र करीब 11 साल छठी कक्षा का छात्र घर पर नहीं लौटा. जिसपर पुलिस ने शिकायत मिलते ही गुमशुदगी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना तथा साइबर सेल की मदद से पता लगाया कि आरिफ पुत्र रशीद और सोनू पुत्र त्रिलोक चंद निवासी पिनगवां ने नाबालिग सहीम से 50 हजार रूपये खर्च करवाए और बाद में उसे घर पर रखे करीब चार लाख रुपये से अधिक की रकम मंगवा ली.