नूंह:हरियाणा के जिला नूंह में गौतस्करी और गौहत्या रोकने के लिए पिछले कई सालों से जिले में काम कर रहे हैं. गौरक्षकों तथा हरियाणा पुलिस के अधिकारियों का एक न्यूज़ चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन किया था. इस स्टिंग ऑपरेशन के बाद घर-घर में यह चर्चा होने लगी थी, कि गौरक्षकों को सरकार तथा पुलिस विभाग का संरक्षण प्राप्त है. इस बात को स्टिंग के दौरान हरियाणा पुलिस के अधिकारियों से लेकर गौरक्षक तक कबूल कर रहे हैं.
गैर कानूनी हथियारों से लेकर लाइसेंसी हथियारों का भी गौरक्षकों द्वारा रेड किए जाने का भी जिक्र किया गया. गौरक्षक दल से जुड़े लोग भी बेखौफ स्वीकार कर रहे हैं कि वह कानून को हाथ में लेकर इस तरह की हरकतों को अंजाम देते हैं. दरअसल चंद दिन पहले राजस्थान के भरतपुर जिले के घाट मीका गांव के जुनैद तथा नासिर का अपहरण कर मारपीट करने के बाद उन्हें बोलेरो गाड़ी में भिवानी के लोहारू में जिंदा जला दिया गया था.
इस घटना की चारों तरफ निंदा हो रही थी. पुलिस की कार्यशैली से लेकर गौरक्षकों की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे थे. आरोपियों को बचाने के लिए उनके समर्थन में पंचायतें हो रही थी. इसी को लेकर एक न्यूज़ चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन किया. जिसमें फिरोजपुर झिरका के डीएसपी सतीश कुमार के अलावा जिले के गौरक्षक दल से जुड़े मनीष ठाकुर ने कुछ सनसनीखेज खुलासे कर दिए. न्यूज़ चैनल की इस खबर के बाद मामला जोर पकड़ा गया.