नूंह: हरियाणा के नूंह खंड के बारोटा गांव के चुने गए सरपंच इन दिनों बेहद परेशान हैं. इनकी परेशानी की वजह पंचायत का रिकॉर्ड नहीं मिलना है. पूर्व सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत का रिकॉर्ड नहीं देने के कारण विकास कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं. ग्रामीण सरपंच के रिकॉर्ड नहीं देने की शिकायत उपायुक्त अजय कुमार से लेकर पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली से कर चुके हैं. इसके बावजूद उन्हें अभी तक ग्राम पंचायत का रिकॉर्ड नहीं मिल पाया है.
नवनियुक्त सरपंचों को रिकॉर्ड नहीं देने और विकास कार्य समय पर नहीं होने से सरपंच ही नहीं, ग्रामीण भी नाराज हैं. बारोटा गांव के ग्रामीण सोमवार को नूंह उपायुक्त अजय कुमार से मिले और उनसे पूर्व सरपंच को जल्द से जल्द रिकॉर्ड जमा कराने के निर्देश देने की मांग की है. ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व सरपंच नियम व कानून को ठेंगा दिखाकर मनमानी कर रहा है और रिकॉर्ड नहीं सौंप रहा है.
पढ़ें:खालिस्तानी गतिविधियों के बढ़ने के बाद अंबाला में पुलिस अलर्ट, पंजाब से आने वाले वाहनों हो रही जांच