नूंह: 'भारत रत्न' पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पिछले कई दिनों से बीमार थे. वो दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती थे. उन्होंने सोमवार शाम को 84 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. आज प्रणव दा हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन नूंह जिले के रोजका मेव गांव के लोगों को भरोसा नहीं हो रहा है. इस गांव के लोग पूर्व राष्ट्रपति स्व. प्रणव मुखर्जी के निधन से बेहद दुखी हैं.
गोद लेने के बाद बदली तस्वीर
पूर्व राष्ट्रपति ने अरावली पर्वत की तलहटी में बसे रोजका मेव गांव को जब गोद लिया था. तो उस वक्त इस गांव दशा दयनीय थी. गांव में औद्योगिक क्षेत्र होने के बावजूद भी इस गांव के लोग बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे थे. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गांव को गोद लिया तो उनके कार्यालय में कार्यरत अधिकारी अमिता पाल ने गांव का एक बार नहीं बल्कि बार-बार दौरा किया. गांव के लोगों से राय मशवरा के बाद गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, पार्क, बिजली, पानी, रोजगार, महिलाओं की दशा सुधारने सहित कई अहम कार्य किए गए.
ग्रामणों ने की थी पूर्व महामहीम से मुलाकात
आज रोजका मेव गांव को स्मार्ट ग्राम पंचायत के नाम से जाना जाता है. गांव की सरपंच खातून एवं उनके भाई दीन मोहमद ने राष्ट्रपति भवन दिल्ली में जाकर प्रणव दा से मुलाकात की थी. दीन मोहम्मद का कहना है कि कभी सोचा भी नहीं था कि वह महामहिम राष्ट्रपति से मिल पाएंगे, लेकिन जब मुलाकात हुई तो इतने बड़े पद पर होने के बावजूद भी प्रणब दा सहज और सरल इंसान थे.