नूंह: लिफ्ट मांगने पर लड़की का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप और फिर उसे बेरहमी से मौत के घाट उतारने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. गिरोह के चार आरोपियों को नूंह पुलिस ने रंगाला घाटी गांव से गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब ये लोग लूट की एक दूसरी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.
आरोपियों की पहचान देवेंद्र उर्फ बबलू निवासी तावड़ू ,मनजीत निवासी पलवल, नासिर निवासी तावड़ू और रिंकू निवासी राजस्थान के तौर पर हुई है. आरोपियों को सदर थाना नूंह पुलिस ने 2 दिन के रिमांड पर लिया है. पुलिस को उम्मीद है कि रिमांड के दौरान ये आरोपी कुछ और बड़ी वारदातों का खुलासा कर सकते हैं.
गिरोह के बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी सुधीर तनेजा ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपहरण, गैंगरेप कर हत्या कर देने की वारदात कबूल की है. 24 अप्रैल 2018 को सभी आरोपी पिकअप गाड़ी में सवार होकर भिवाड़ी राजस्थान की तरफ जा रहे थे.
इस दौरान आरोपियों ने रास्ते में एक लड़की का अपहरण किया था. जिसे नूंह के ऊंटोंन गांव के पास ले जाकर आरोपियों ने अपनी हवस का शिकार बनाया था. बाद में लड़की की हत्या कर उसका शव बीबीपुर गांव के पास गुडगांव कैनाल में पत्थर से बांध कर फेंक दिया था. इस संबंध में सदर थाना नूंह में केस दर्ज किया गया था.