नूंहः कोरोना वायरस के चलते देश में हुए लॉकडाउन के दौरान घरों से गाड़ी और दुपहिया वाहन लेकर बाहर निकालने वालों से सख्ती से निपटने के लिए पुलिस ने रणनीति बना ली है. पिनगवां थाना प्रभारी रतनलाल और उनकी टीम ने बुधवार और गुरुवार को करीब 40 वाहनों के चालान काटे और 20 वाहनों को इंपाउंड किया गया.
पुलिस ने सड़क से गुजरने वाले सभी वाहनों को रुकवा कर चेक किया, जिनमें जो व्यक्ति बिना किसी जरूरी कामकाज के घूम रहे थे. उनका न केवल चालान किया, बल्कि कुछ लोगों के वाहनों को भी इंपाउंड किया गया. इससे ना केवल पुलिस के राजस्व में बढ़ोतरी होगी बल्कि सख्ती को देखते हुए लोग भी बेवजह घरों से नहीं निकलेंगे.