हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह पुलिस ने पश्चिम बंगाल के कैंटर से बरामद की शराब की 260 पेटी, जांच जारी - nuh police seized liquor from West Bengal Cantor

नूंह पुलिस ने पश्चिम बंगाल के कैंटर से 260 शराब की पेटी बरामद की है. पुलिस ने कैंटर के मालिक और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

nuh police seized wine

By

Published : Nov 4, 2019, 1:48 PM IST

नूंह:जिला पुलिस ने भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की है. पुलिस ने जिस गाड़ी से शराब की खेप बरामद की वो गाड़ी पश्चिम बंगाल की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने गाड़ी और शराब की खेप को कब्जे में ले लिया है.

बरामद की शराब की 260 पेटी

पुलिस ने गाड़ी के अंदर से 260 पेटी की अंग्रेजी शराब बरामद की है. बाजार में इन शराब की कीमत 2 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने कैंटर के मालिक और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

नूंह पुलिस ने बरामद की शराब की 260 पेटी, देखें वीडियो

मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई

दरअसल नूंह थाना एसएचओ महेंद्र सिंह बताया कि 31 अक्टूबर की रात 8 बजे उनको सूचना मिली कि मेवली गांव के बाहर पश्चिमी बंगाल के नंबर का कैंटर काफी समय से खड़ा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को नूंह सदर थाने में ले गए.

ये भी जाने- करनाल में 50 फीट गहरे बोरवेल में गिरी बच्ची को बाहर निकाला, हालत नाजुक

आरोपियों ने वेल्ड कराकर गाड़ी में छुपा रखी थी शराब

जब कैंटर की जांच की तो फोम के बंडल बरामद हुए. इसके बाद 1 नवंबर को मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि गाड़ी के अंदर अवैध शराब की खेप है. जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी की तो कुछ नहीं मिला. बाद में जब पुलिस ने कैंटर की पैमाइश की तो गाड़ी की लंबाई बाहर से ज्यादा व अंदर से कम पाई गई. पुलिस को कैंटर की अंदर व बाहर की बॉडी की लंबाई में अंतर पाने के अंदर से कैंटर की बॉडी हटवाई तो अंग्रेजी शराब की 260 पेटी बरामद हुई.

अज्ञात मालिक और ड्राइवर की तलाश में पुलिस

आरोपियों ने अंदर की बॉडी को वेल्ड करा कर शराब छुपा रखी थी. फिलहाल पुलिस ने गाड़ी के अज्ञात मालिक और ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस इस जांच में भी जुट गई है कि अवैश शराब की पेटी कहां से लाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details