नूंह:हरियाणा में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद है. जिसके चलते सूबे में क्राइम ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. आरोपी पुलिस की नाक के नीचे अपराधों को आसानी से अंजाम देने में कामयाब भी हो जाते हैं. ऐसा हम नहीं कर रहे हैं. दरअसल, ऐसी ही वारदात का खुलासा खुद नूंह एसपी वरुण सिंगला ने किया है. नूंह एसपी वरुण सिंगला के नेतृत्व में पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए स्पेशल अभियान चलाया है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रेड कर 160 अपराधियों को पकड़ा, भारी मात्रा में असलहा और गोमांस बरामद
उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत नूंह में एंटी नारकोटिक्स सेल एवं अपराध शाखा तावडू को बड़ी कामयाबी मिली है. टीम ने करीब 8 करोड़ रुपये की कीमत के 16 चोरी किए ट्रक बरामद किए हैं. पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले इस गिरोह का पर्दाफाश कर अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
नूंह में चोरी किए गए ट्रक बरामद SP वरुण सिंगला ने बताया कि साल 2022 में ट्रक चोरी मामले में थाना नगीना में केस दर्ज है. जिसके चलते CIA तावडू ने 26 मार्च 2023 को बावला तावडू के रहने वाले सोहिल को बावला मोड़ से गिरफ्तार किया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो पता चला कि नगीना से चोरी हुए ट्रक को पश्चिम बंगाल में फर्जी कागजात तैयार करके चला रहा है.
इसके बाद बाकी आरोपी संदीप गौतम खरावड़ गांव रोहतक और इरफान गांव जफराबाद तावडू को चग्डाबंधा जिला कुचबिहार (पश्चिम बंगाल) से 5 जुलाई को गिरफ्तार किया गया. उनके कब्जे से ट्रक टाटा सिग्ना बरामद किया. आरोपियों द्वारा ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट (एचपी 38 जी 4584) लगाई गई थी. इसके बाद 8 जुलाई को इसी गिरोह के आरोपी कप्तान गौतम निवासी खरावड़ जिला रोहतक को भी गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था. जिसके बाद आरोपी कप्तान की निशानदेही पर 15 चोरी के ट्रक बरामद किए हैं. उक्त आरोपी चोरी किए ट्रकों का चेचिस नंबर व इंजन नंबर बदल कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर चला रहे थे.
चोरी किए गए बरामद ट्रकों के ओरिजिनल चेसिस व इंजन नंबर का पता करके गाड़ियों के असल मालिकों के बारे में व बरामद चोरीशुदा ट्रकों के संबंध में दर्ज अभियोग का पता लगाया जा रहा है. गिरोह के अन्य सदस्यों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. आरोपी कहां से चोरी कर, कहां कितने रुपये में बेचते थे. इनके साथ और कितने लोग शामिल थे. इंजन व चेचिस नंबर कौन बदलता था. इन सभी का पता लगाने में अब मेवात पुलिस जुट गई है.
ये भी पढ़ें:देश की सुरक्षा के लिए खतरा बना आरोपी गिरफ्तार, खुद को पायलट बताकर लोगों से वसूलता था मोटी रकम