नूंह: कंवरसीका गांव के समीप कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे पर लूट के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. एवीटी स्टाफ के इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने रविवार को उत्तराखंड से ट्राला सामान सहित बरामद कर लिया. फिलहाल इस मामले में आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
बदमाशों ने ट्रॉला चालक मनोज के साथ मारपीट करते हुए बंधक बनाकर अपने कार में बैठा लिया और 8 मार्च की शाम राजस्थान के किशनगढ़ में उसे छोड़कर बदमाश फरार हो गए. पीड़ित चालक ने किसी तरह मालिक से संपर्क किया और वारदात की जानकारी दी. इसके बाद पीड़ित रोजकामेव थाना पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराते हुए शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत पर 9 मार्च को विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया.
7 मार्च की रात फरीदाबाद से स्टील के सामान से लोड होकर केएमपी से जा रहा ट्राला एचआर 38टी 9368 को 6 बदमाशों ने कार आगे लगाकर हथियारों के बल पर लूट लिया था.