नूंह:21 अक्टूबर को हरियाणा में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी कमर कस ली है. पुलिस के आला अधिकारियों ने थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों को आदेश दिए हैं कि जिले में जितने भी लाइसेंसी हथियार हैं, उनको जल्द से जल्द थानों में जमा करवाया जाए.
अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस का अभियान
इसके अलावा जिलेभर में अवैध हथियारों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा अवैध हथियारों के साथ-साथ बदमाशों को भी पकड़ा जा सके. इतना ही नहीं पुलिस ने जिलेभर से भगोड़े अपराधियों को दबोचने के लिए भी सभी एसएचओ को निर्देश दिए हैं.
1602 लाइसेंसी हथियार हुए जमा- डीएसपी
पत्रकारों से बातचीत के दौरान डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि जिले भर में तकरीबन 3302 लाइसेंसी हथियार हैं, जिनमें से करीब 1602 लाइसेंसी हथियार अब तक पुलिस के पास जमा हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि जो बाकी हथियार हैं उनको भी जल्द से जल्द थानों में जमा करवाया जाएगा.