हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव के चलते हथियारों को लेकर पुलिस सतर्क, 1602 लाइसेंसी हथियार हुए जमा - vidhan sabh election weapon collection

नूंह पुलिस इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर सतर्क हो गई है. पुलिस जिलेभर से लाइसेंसी हथियार जमा करवा रही है. साथ ही पुलिस अवैध हथियार रखने वालों पर शिकंजा कस रही है, ताकि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अप्रिया घटना न हो.

लाइसेंसी हथियार

By

Published : Sep 28, 2019, 8:52 PM IST

नूंह:21 अक्टूबर को हरियाणा में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी कमर कस ली है. पुलिस के आला अधिकारियों ने थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों को आदेश दिए हैं कि जिले में जितने भी लाइसेंसी हथियार हैं, उनको जल्द से जल्द थानों में जमा करवाया जाए.

अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस का अभियान
इसके अलावा जिलेभर में अवैध हथियारों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा अवैध हथियारों के साथ-साथ बदमाशों को भी पकड़ा जा सके. इतना ही नहीं पुलिस ने जिलेभर से भगोड़े अपराधियों को दबोचने के लिए भी सभी एसएचओ को निर्देश दिए हैं.

विधानसभा चुनाव के चलते हथियारों को लेकर सतर्क नूंह पुलिस, देखें वीडियो

1602 लाइसेंसी हथियार हुए जमा- डीएसपी
पत्रकारों से बातचीत के दौरान डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि जिले भर में तकरीबन 3302 लाइसेंसी हथियार हैं, जिनमें से करीब 1602 लाइसेंसी हथियार अब तक पुलिस के पास जमा हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि जो बाकी हथियार हैं उनको भी जल्द से जल्द थानों में जमा करवाया जाएगा.

उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग हथियारों को जमा कराने के लिए गांव में मुनादी भी करा रहा है. डीएसपी ने कहा की जिले में अवैध हथियारों को लेकर भी अभियान शुरू किया गया है. बीते दिनों एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ हिरासत में लेकर जेल भेजा गया है.

शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस मुस्तैद- डीएसपी
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. जिसकी वजह से न केवल लाइसेंसी हथियार बल्कि अवैध हथियारों को लेकर भी पुलिस विभाग पूरी तरह अलर्ट है.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव: हथियार जमा नहीं करवाने वाले लाइसेंस धारकों के खिलाफ IPC की धारा 188 के तहत कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details