हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ऑटो से पुन्हाना ले जा रहे थे प्रतिबंधित नशे की दवाइयां, ऐसे पुलिस के हाथ लगे 2 तस्कर

नशे में इस्तेमाल होने वाली प्रतिबंधित दवाइयों के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

nuh two drug smugglers arrest
ऑटो से पुन्हाना ले जा रहे थे प्रतिबंधित नशे की दवाइयां

By

Published : May 23, 2021, 5:23 PM IST

नूंह:पुन्हाना पुलिस ने नशे में इस्तेमाल होने वाली प्रतिबंधित दवाइयों को बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 600 प्रतिबंधित दवाइयों की शीशी भी बरामद की है. हालांकि एक आरोपी भगाने में कामयाब हुआ है. पुलिस का दावा है कि फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

पुन्हाना डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी पुन्हाना को गुप्त सूचना मिली थी कि शकील पुत्र जसमाल खान निवासी रावलकी नशे की दवाई की तस्करी करता है और पुन्हाना लघु सचिवालय के पास एक ऑटो में नशे की दवाई की शीशीयां पुन्हाना ले जाई जा रही हैं. सूचना मिलते ही डीएसपी पुन्हाना शमशेर सिंह के दिशा निर्देश अनुसार टीम गठित करके मौके पर नाकाबंदी की गई.

ऑटो से पुन्हाना ले जा रहे थे प्रतिबंधित नशे की दवाइयां

इस दौरान गांव मुबारकपुर की तरफ से एक ऑटो आता दिखाई दिया, जिसमें ऑटो चालक और एक आरोपी पुलिस के हाथ लग गया, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया. पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम इरफान पुत्र उस्मान निवासी भादास और शकील पुत्र जसमाल निवासी रावलकी बताया है.

ये भी पढ़िए:लॉकडाउन में भी नशा तस्करी, हरियाणा के इस जिले में पकड़ा गया दो करोड़ रुपये का गांजा

ऑटो की तलाशी की कार्रवाई नायब तहसीलदार कंवरपाल की देखरेख में की गई. पुलिस ने आरोपियों से पांच गत्ते डिब्बे में लगभग 600 प्रतिबंधित दवाइयों की शीशियां बरामद की. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ऑटो भी बरामद कर लिया है. डीएसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details