हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह पुलिस के हत्थे चढ़े लूट के तीन आरोपी, लूट की कार बरामद - नूंह लूट आरोपी गिरफ्तार

नूंह पुलिस ने लूट के मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों से लूटी हुई कार को भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस को इन बदमाशों के दो अन्य साथियों की तलाश है.

Nuh police arrested three accused of robbery
नूंह पुलिस के हत्थे चढ़े लूट के तीन आरोपी, लूट की कार बरामद

By

Published : Sep 12, 2020, 3:11 PM IST

नूंह: फिरोजपुर झिरका पुलिस ने लूट के मामले में टटलू गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि बीते दिनों राजस्थान के दौसा के रहने वाले आर्किटेक्ट के साथ बदमाशों नें लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने बदमाशों से लूटी हुई कार को भी बरामद कर लिया है.

पुलिस को इस गिरोह के दो अन्य बदमाशों की तलाश है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पिलहाल पुलिस द्वारा आरोपियों को अदालत में पेश कर आगामी कार्रवाई तेज कर दी गई है.

नूंह पुलिस के हत्थे चढ़े लूट के तीन आरोपी, लूट की कार बरामद

जांच अधिकारी टेक चंद ने बताया कि दौसा के रहने वाले संतोष कुमार ने पुलिस को शिकायत दी थी कि बीते दिनों उनके पास अज्ञात लोगों का फोन आया था. उन्होंने कहा था कि वो एक मकान का नक्शा बनवाना चाहते हैं. जिसके बाद वो बदमाशों से मिलने पहुंचा. इस दौरान बदमाशों ने हथियार के बल पर पीड़ित का लैपटाप और कार लूट ली थी.

जिसके बाद पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल तेज करते हुए रावली की बांध से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जांच अधिकारी ने बताया कि मामले से जुड़े तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लूट की कार बरामद कर ली गई है. मामले से जुड़े दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. उन्होंने कहा कि उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: अनलॉक होते ही बढ़े सड़क हादसे, लॉकडाउन में आई थी गिरावट

ABOUT THE AUTHOR

...view details