नूंह:गौतस्करी और गौहत्या की दर्जनों वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना 50 हजार के इनामी बदमाश को स्पेशल स्टाफ नूंह पुलिस की टीम ने रिपीटर नाका पहाड़ के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. सरगना मुन्ना के साथ उसका एक अन्य साथी शौकत भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों से चोरी की बाइक के अलावा देसी तमंचा, दो जिंदा कारतूस व एक खोल बरामद किया है. बदमाश 12 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा है.
इन जिलों में दे चुका है वारदात को अंजाम
डीएसपी वीरेंद्र सिंह (फिरोजपुर झिरका) ने बताया कि पकड़ा गया इनामी बदमाश मुन्ना पुत्र रफीक निवासी रेहना है. जिसके साथ शौकत पुत्र नवाब निवासी माहौन को भी गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि बदमाश ने हांसी, रोहतक, हिसार, भिवानी, झज्जर, दिल्ली और मेवात जैसे की इलाकों में गौतस्करी-गौहत्या की वारदातों को अंजाम दिया है.
गौकशी के मामले में इनामी बदमाश चढ़ा नूंह पुलिस के हत्थे, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- Paytm से गोहाना में हजारों की धोखाधड़ी, एक हफ्ते में साइबर क्राइम का चौथा मामला
पुलिस को चकमा देने में माहिर है मुन्ना बदमाश
डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बीते साल 2019 में द्वारका दिल्ली इलाके में गौतस्करी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें दिल्ली पुलिस ने बदमाश पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. बता दें कि बदमाश मुन्ना पुलिस के लिए सिर दर्द बन चुका था. पुलिस पर एक दो बार नहीं बल्कि दर्जनों बार इस बदमाश ने फायरिंग की, लेकिन पुलिस को चकमा देकर ये बड़ी आसानी से निकल आता था.
पुलिस ने दबोचा मुन्ना बदमाश
नूंह पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को अरावली पर्वत स्थित रिपीटर पुलिस ने बदमाश को पकड़ने का जाल बिछाया, तो पुलिस को देखते ही मुन्ना ने फायरिंग कर दी. पुलिस की गाड़ी में गोली लगी. कुल मिलाकर पुलिस के जवान फायरिंग में बाल-बाल बच गए और पीछा करके मुन्ना व उसके साथी शौकत को दबोच लिया.
स्पेशल टीम में कौन-कौन शामिल ?
इनामी बदमाश मुन्ना को गुरुवार को दबोचने वाली स्पेशल स्टाफ टीम में बलवीर एएसआई स्पेशल स्टाफ इंचार्ज, सतबीर, रविंदर, सुखचैन के अलावा होमगार्ड का जवान गिरवर शामिल था. डीएसपी वीरेंद्र सिंह फिरोजपुर झिरका ने इनामी बदमाश और उसके साथी को दबोचने वाली टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि गौतस्करी-गौहत्या की वारदातों में शामिल सरगना के पकड़े जाने के बाद वारदातों में कमी आने से इंकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्दी ही गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार करेगी.