नूंह: असम में एनआरसी लागू होने के बाद नूंह पुलिस ने रोहिंग्या कैंप से नूर कबीर नाम के बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि कबीर पर बांग्लादेशी नागरिक या रोहिंग्या होने का शक है. इसकी पड़ताल को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है.
कबीर की पत्नी और नूर कबीर को बर्मा का बताया जा रहा है. नूर कबीर की पहली पत्नी बांग्लादेश की है, जिसने उसे बांग्लादेश में बुलाकर उसके कागजात बनवाए और उसे मलेशिया कमाने के लिए भेजा था.
संदिग्ध व्यक्ति बांग्लादेशी या रोहिंग्या?
पुलिस को अब यही हकीकत पता करनी है कि आखिर माजरा क्या है. आपको बता दें कि शहर से सटे शाहपुर नंगली गांव की जमीन में पिछले सात साल से रह रहे रोहिंग्या की झुग्गियों से एक संदिग्ध बांग्लादेशी को सिटी पुलिस नूंह ने सोमवार को गिरफ्तार किया है. नूंह पुलिस रोहिंग्या और बांग्लादेशी कनेक्शन के बारे में पूछताछ करने में जुटी है.