नूंह: जिले में सीआईए पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी है. शनिवार को पुलिस टीम ने अवैध पिस्टल में जिंदा कारतूस सहित एक आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल की है.
अपराध शाखा पुन्हाना उपनिरीक्षक बच्चू सिंह के नेतृत्व में गठित टीम में गुप्त सूचना पर आमिर निवासी झेराखेड़ा को अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस सहित घीडा मोड़ के पास से काबू किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की शुरू कर दी है.