हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मथुरा का इनामी बदमाश नूंह में गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद - Nuh arrested most wanted criminal

नूंह में पुलिस ने यूपी के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार बदमाश यूपी के मथुरा का है. पुलिस ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है.

Nuh police arrested most wanted criminal
Nuh police arrested most wanted criminal

By

Published : Apr 28, 2020, 7:37 PM IST

Updated : May 17, 2020, 3:40 PM IST

नूंह: जिले में पुलिस ने यूपी के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार बदमाश यूपी के मथुरा का है. पुलिस ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है.

बता दें कि सीआईए 2 के नेतृत्व में गठित टीम ने 15 हजार के इनामी बदमाश को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. बदमाश से देशी तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि 27 अप्रैल को गुप्तचर से इस बदमाश के बारे में सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर निरीक्षक विपिन कुमार प्रभारी सीआईए 2 द्वारा गुप्तचर द्वारा बताए गए स्थान से इस आरोपी की धड़पकड़ हुई है.

आरोपी का नाम साजिद है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 270 और अवैध हथियार रखने के मामले मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पिछले साल 2 अगस्त को ही आरोपी साजिद को पकड़ने के लिए 15 का इनाम घोषित कर दिया था.

ये भी जानें-हरियाणा की फुटवियर इंडस्ट्री पर लॉकडाउन की मार, 5000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी साजिद को गिरफ्तार करने के लिए मथुरा पुलिस को काफी समय से तलाश थी. पकड़े गए आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है. आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. यूपी पुलिस को इस संबंध में जानकारी दे दी गई है.

Last Updated : May 17, 2020, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details