हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद - दिल्ली अलवर रोड नूंह

सोमवार को नूंह पुलिस ने इनामी बदमाश को गिरफ्तार (nuh police arrested crook) किया है. आरोपी पर 5 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई थी.

nuh police arrested crook
nuh police arrested crook

By

Published : Nov 14, 2022, 4:15 PM IST

नूंह: सोमवार को नूंह पुलिस ने इनामी बदमाश को गिरफ्तार (nuh police arrested crook) किया है. अपराध जांच शाखा प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि दिल्ली अलवर रोड पर संदिग्ध शख्स खड़ा है. इस सूचना के आधार पर नूंह पुलिस ने टीम का गठन किया और आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी पर महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल थाना श्रेत्र में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है.

इस मामले में वंछित आरोपी पर 5 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई थी. आरोपी की पहचान जुनैद उर्फ जुन्ना के रूप में हुई है जो नूंह का रहने वाला बताया जा रहा है. नूंह पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार, देसी कट्टा और 2 जिंदा रौंद बरामद की हैं. जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि जुनैद उर्फ जुन्ना दिल्ली अलवर रोड (delhi alwar road nuh) पर खड़ा है. जिस सूचना पर नाकेबंदी कर जुनैद उर्फ जुन्ना को काबू किया.

तलाशी लेने पर जुनैद उर्फ जुन्ना के पास से 1 देसी कट्टा और 2 जिंदा रौंद बरामद हुई. पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि साल 2012 में उसने थाना सदर नूंह में चोरी की वारदात को अंजाम दिया, साल 2016 में अलवर में हत्या के प्रयास की वारदात को अंजाम दिया, साल 2018 में थाना धारुहेड़ा जिला रेवाड़ी में अवैध हथियार के बल पर हत्या के प्रयास की वारदात को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में नशा तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 लाख के करीब नशीला पदार्थ बरामद

इसके अलावा आरोपी ने साल 2021 में थाना सदर नूंह में गौतस्करी की वारदात, साल 2022 थाना दादरी दिल्ली में गौतस्करी की एक वारदात, साल 2018 में थाना कोसली जिला रेवाड़ी में हत्या के प्रयास की एक वारदात, साल 2016 व 2021 में थाना मॉडल टाउन रेवाड़ी में गौतस्करी की दो वारदात और साल 2018 में थाना शहर नारनौल जिला महेंद्रगढ़ में हत्या के प्रयास की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details