नूंह: भाजपा सरकार ने जैसे ही जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का फैसला लिया. वैसे ही संसद से लेकर विधानसभा सत्र ही नहीं मुस्लिम बहुल जिला नूंह के लोगों ने भी सरकार के फैसले का स्वागत किया है. नूंह जिले के लोगों के मुताबिक लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाकर भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के हालात को बेहतर बनाने की कोशिश की है.
जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने का नूंह के लोगों ने किया स्वागत, बोले- मोदी ने वादा निभाया - वायदा
सोमवार को भाजपा ने अपना चुनावी वादा पूरा करते हुए कश्मीर से धारा 370 को खत्म कर दिया है. इसी फैसले का नूंह की जनता ने भी स्वागत किया है.
धारा 370 (डिजाइन फोटो)
लोगों ने कहा कि भाजपा ने साल 2014 के चुनाव के दौरान लोगों से धारा 370 हटाने का वायदा किया था, जिसे उन्होंने निभा दिया है. लोगों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अमन-चैन होना चाहिए. साथ ही आतंकवादी गतिविधियों में शामिल लोगों को सबक सिखाया जाए.