हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में पथराव के दूसरे दिन कैसे हैं हालात, आखिर कौन रच रहा फ़िज़ा बिगाड़ने की साज़िश, ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

नूंह में कुआं पूजन करने गई महिलाओं पर पथराव के बाद तनाव के हालात है. पुलिस ने पथराव मामले में एफआईआर दर्ज की है. वहीं सबसे पहले पथराव की ख़बर देने वाली ईटीवी भारत की टीम ग्राउंड ज़ीरो पर पहुंची और वहां के हालात जानने की कोशिश की.

Nuh News Pathrav Ground Report Stone Pelting Kua Poojan Women injured Update Fir Nuh Police Haryana News
नूंह में कुआं पूजन के दौरान पथराव के बाद तनाव

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 17, 2023, 12:06 PM IST

Updated : Nov 17, 2023, 12:14 PM IST

नूंह :कुआं पूजन के दौरान महिलाओं पर पत्थरबाज़ी के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. हालांकि पत्थरबाज़ी की घटना से इलाके में तनाव का माहौल भी देखा जा रहा है. वहीं पुलिस बल पूरे मामले को लेकर अलर्ट मोड पर है.

ग्राउंड ज़ीरो पर ईटीवी भारत की टीम :घटना के बाद ईटीवी भारत की टीम भी ग्राउंड ज़ीरो पर पहुंची और तनाव के बाद बने हालातों का जायजा लिया. पथराव के बाद तनाव के चलते आधा बाज़ार बंद है, वहीं आधा बाजार पूरी तरह से खुला हुआ है. इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल क्षेत्र में तैनात है. आज नूंह शहर का बाजार खुलवाने के लिए विधायक आफताब अहमद, पूर्व विधायक चौधरी जाकिर हुसैन, बीजेपी जिलाध्यक्ष नरेंद्र पटेल पहुंचे और दुकानदारों से नई धर्मशाला के सामने बातचीत की. इस दौरान शहर के दुकानदार बाज़ार खोलने के लिए राजी हो गए.

ग्राउंड ज़ीरो पर ईटीवी भारत की टीम

पुलिस की तफ्तीश जारी : आपको बता दें कि मामले की जानकारी लगते ही पुलिस बल तेजी से इलाके में पहुंचा था. पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह बिजारानिया खुद मौके पर पहुंचे थे. साथ ही उन्होंने जनता से शांति बनाए रखते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था. इधर पुलिस ने पूरे मामले में आईपीसी की धाराओं के साथ एससी/एसटी एक्ट के तहत भी केस दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

पुलिस की तफ्तीश जारी


नूंह शहर में क्या हुआ ? :जानकारी के मुताबिक कुछ महिलाएं कुआं पूजन के लिए गई हुई थी. पूजा के बाद महिलाओं ने पांडू राम चौक से गुजरने के दौरान पथराव की शिकायत की. पथराव में महिलाओं को हल्की चोट आने की ख़बर भी है.

पहले भी हो चुकी है हिंसा :आपको बता दें कि 31 जुलाई को नूंह शहर में शोभा यात्रा पर पथराव के बाद हिंसा भी हुई थी. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कौन है जो शहर के अमन-चैन का दुश्मन है और आखिर क्यों शहर की फ़िज़ा बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. जरूरत है कि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो. साथ ही जरूरत है कि लोग भी अफवाहों पर ध्यान ना दें और शहर में अमन-भाईचारा बनाए रखें.

ये भी पढ़ें :नूंह में फिर से तनाव! कुआं पूजन के दौरान महिलाओं पर हुआ पथराव, कई घायल, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

Last Updated : Nov 17, 2023, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details