नूंह :कुआं पूजन के दौरान महिलाओं पर पत्थरबाज़ी के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. हालांकि पत्थरबाज़ी की घटना से इलाके में तनाव का माहौल भी देखा जा रहा है. वहीं पुलिस बल पूरे मामले को लेकर अलर्ट मोड पर है.
ग्राउंड ज़ीरो पर ईटीवी भारत की टीम :घटना के बाद ईटीवी भारत की टीम भी ग्राउंड ज़ीरो पर पहुंची और तनाव के बाद बने हालातों का जायजा लिया. पथराव के बाद तनाव के चलते आधा बाज़ार बंद है, वहीं आधा बाजार पूरी तरह से खुला हुआ है. इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल क्षेत्र में तैनात है. आज नूंह शहर का बाजार खुलवाने के लिए विधायक आफताब अहमद, पूर्व विधायक चौधरी जाकिर हुसैन, बीजेपी जिलाध्यक्ष नरेंद्र पटेल पहुंचे और दुकानदारों से नई धर्मशाला के सामने बातचीत की. इस दौरान शहर के दुकानदार बाज़ार खोलने के लिए राजी हो गए.
पुलिस की तफ्तीश जारी : आपको बता दें कि मामले की जानकारी लगते ही पुलिस बल तेजी से इलाके में पहुंचा था. पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह बिजारानिया खुद मौके पर पहुंचे थे. साथ ही उन्होंने जनता से शांति बनाए रखते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था. इधर पुलिस ने पूरे मामले में आईपीसी की धाराओं के साथ एससी/एसटी एक्ट के तहत भी केस दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.