हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Nuh News: मिशन 2024 की तैयारी में कांग्रेस पार्टी, नूंह पहुंचे कांग्रेस ऑब्जर्वर पूर्व विधायक ललित नागर, जानिए कब होगी जिलाध्यक्ष की नियुक्ति - कांग्रेस के गुटों में झगड़े

Nuh News कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा में जिला संगठन बनाने के लिए जिला और ब्लॉक लेवल की कमेटियों के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं. ये पर्यवेक्षक प्रदेश अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. इसी सिलसिले में कांग्रेस ऑब्जर्वर पूर्व विधायक ललित नागर गुरुवार को नूंह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले में कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक भी की. (Congress District Organization in Haryana)

Congress observer former MLA Lalit Nagar reached Nuh Congress District Organization in Haryana
नूंह पहुंचे कांग्रेस ऑब्जर्वर पूर्व विधायक ललित नागर

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 7, 2023, 2:25 PM IST

नूंह: कांग्रेस संगठन में जिलाध्यक्षों के लिए प्रदेश भर में नियुक्त किए गए ऑब्जर्वर के सामने भले ही प्रदेश के अन्य जिलों में कांग्रेस के अलग-अलग गुटों के कार्यकर्ता और नेता बंटे हों, लेकिन नूंह में इस तरह की तस्वीरें देखने को नहीं मिली. नूंह जिला प्रभारी के रूप में पहुंचे पूर्व विधायक ललित नागर ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि नूंह जिले में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्षों के लिए यह प्रक्रिया चालू है. इस कड़ी में ललित नागर को नूंह प्रभारी बनाया गया है. ललित नागर के साथ सेंटर से ऑब्जर्वर, प्रदेश से विधायक बलबीर वाल्मीकि भी नूंह पहुंचे हैं. इस दौरान पूर्व चेयरमैन अब्दुल गफ्फार कुरैशी समेत कई लोग मौजूद हैं.

'जल्द होगी कांग्रेस जिलाध्यक्षों की नियुक्ति': ललित नागर ने कहा कि, बैठक चल रही है, खुशी की बात है कि बैठक शांतिपूर्वक, सौहार्दपूर्वक रही है. उन्होंने कहा कि, जो भी लोगों के कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता हैं, जो भी अपना संदेश वह देना चाहेंगे. उस संदेश को ले जाकर आलाकमान के सामने रखा जाएगा. ऑब्जर्वर ललित नागर ने कहा कि, जल्द ही जिला अध्यक्ष नियुक्ति कर दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:Congress District Organization in Haryana: हरियाणा में जिला संगठन बनाने के लिए कांग्रेस ने नियुक्त किए ऑब्जर्वर, प्रदेश अध्यक्ष को सौंपेंगे रिपोर्ट

कांग्रेस जिलाध्यों की नियुक्ति से पहले नूंह पहुंचे ऑब्जर्वर:नूंह जिला कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि सितंबर माह के अंत तक जिला अध्यक्षों और अन्य संगठन की घोषणा होने का पूरा इंतजार है. फैसला हाईकमान को लेना है. उन्होंने कहा कि हमारे पार्टी के विधायक आफताब अहमद, मामन खान इंजीनियर और मोहम्मद इलियास, पूर्व विधायकों के क्या मत हैं, क्या विचार हैं. किसको यह चाहते हैं, कांग्रेस के कार्यकर्ता किसको चाहते हैं. इसमें सेवादल, यूथ कांग्रेस सभी से बातचीत की जाएगी और पूर्व जिला अध्यक्षों से भी बातचीत की जाएगी.

'हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी नहीं': ऑब्जर्वर ललित नागर ने कहा कि, जल्दी ही प्रदेश में एक मजबूत संगठन बनने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि, जो हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजीकी बात आ रही है, वह मीडिया में ही दिख रही है. कार्यकर्ता को अपनी बात कहने का अधिकार है. हर कार्यकर्ता अपने नेता के नारे भी लगा देता है. हरियाणा में कांग्रेस आती दिख रही है, इसलिए हर कोई नेता और कार्यकर्ता संगठन में जगह चाहता है. वह कांग्रेस पार्टी की टिकट लेना चाहता है. इसलिए इस तरह की बातें सामने आ रही हैं. विधायक बनकर सरकार में शामिल होने की इच्छा है. कई बार हतोत्साहित होकर नारेबाजी वगैरह कर देते हैं, लेकिन पार्टी में किसी प्रकार की कोई गुटबाजी नहीं.

ये भी पढ़ें:Nuh Violence Update: मामन खान के समर्थन में कांग्रेस, CLP उपनेता आफताब अहमद बोले- नाकामी छुपाने के लिए कार्रवाई कर रही सरकार, हाईकोर्ट के सिटिंग जज से हो जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details