हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Nuh News: नूंह के अजय बने 2 स्टार बॉक्सिंग रेफरी, मुक्केबाजी में जीते हैं दर्जनों पदक, बोले- गांव के खिलाड़ियों को है तराशना मकसद

Nuh News: नूंह के अजय 2 स्टार बॉक्सिंग के रेफरी बन गए हैं. जिसके चलते अजय काफी उत्साहित हैं. उन्होंने मुक्केबाजी में अब तक 2 दर्जन पदक जीते हैं. उनका कहना है कि खेल की शुरुआत उन्होंने गांव से ही की है. उनका लक्ष्य गांव में खिलाड़ियों को तराशना है.

Ajay becomes 2 star boxing referee in Nuh
नूंह के अजय बने 2 स्टार बॉक्सिंग रेफरी

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 7, 2023, 7:16 AM IST

नूंह:हरियाणा के जिला नूंह के तावडू में गांव जौरासी के अजय कुमार प्रजापति ने मुक्केबाजी में हुनर के दम पर करीब 2 दर्जन मेडल अपने नाम किए हैं. खिलाड़ी के अलावा वह NIAS क्वालिफाइड मुक्केबाजी कोच हैं. अब वे मेवात के पहले नेशनल लेवल के 2 स्टार रेफरी जज बन गए हैं.

ये भी पढ़ें:Asain Games 2023: एशियन गेम्स की कुश्ती में हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा, सोनम मलिक, किरण और अमन ने जीता ब्रॉन्ज

हाल ही में अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में हुई जूनियर नेशनल बॉक्सिंग परीक्षा परिणामों में हरियाणा में सिर्फ दो खिलाड़ी ही नेशनल लेवल के 2 स्टार रेफरी जज बने हैं. अजय ने बताया कि उन्होंने अपनी बेसिक तैयारी गांव के ही स्कूल से शुरू की थी. उनके कोच धर्मेंद्र धारीवाल गांव जौरासी के रहने वाले हैं, जिन्होंने मुक्केबाजी के लिए मोटिवेशन दिया.

उन्होंने वर्ष 2007 में राष्ट्रीय स्तर पर बॉक्सिंग में पहला मेडल जीता था. जिसके बाद राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर दर्जनों पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन कर चुके हैं. अजय अब मेवात के पहले 2 स्टार रेफरी राज्य व राष्ट्रीय स्तर के जज भी हैं. अजय ने कहा कि मेवात में कोई कोच नही है, जिसके करण मेवात क्षेत्र खेलों में पिछड़ा हुआ है. युवाओं को अभ्यास के लिए दूर–दराज के शहरों में जाना पड़ता है.

ये भी पढ़ें:Bajrang Punia Loses Semi Final: एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में हारने के बाद जमकर ट्रोल हो रहे बजरंग पूनिया, बिना ट्रायल एंट्री को लेकर सोशल मीडिया में कमेंट कर रहे यूजर

उन्होंने कहा कि अगर मेवात क्षेत्र में भी कोच की व्यवस्था हो जाए तो मेवात के होनहार बच्चे भी खेलों की दुनिया में किसी से पीछे नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा कि अब उनका लक्ष्य सिर्फ मेवात में मुक्केबाजी की प्रतिभा को निखारना है. मेवात में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details