नूंह: जिले सोमवार को कोरोना के 11 मरीज ठीक हुए हैं. इसके अलावा आज एक भी नए केस सामने नहीं आए हैं. नूंह में रविवार को कोरोना के 05 नए मामले सामने आए थे. कई दिनों बाद ऐसा दिन आया जब एक भी नए केस सामने न आए हो और 11 मरीज ठीक भी हो गए हो.
बता दें कि नूंह में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अब रेपिड एंटीजन टेस्टिंग किट से सैंपल लेने शुरू कर दिए हैं. सीएचसी स्तर पर अब सैंपल लिए जाने लगे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि जितनी सैंपल लेने की गति बढ़ेगी उतनी मरीजों की पहचान हो पाएगी.
डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद ने कहा कि विभाग की टीम लगातार जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि नूंह जिले में करीब 12,659 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है, जिनमें से 10,085 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलेंस पर 2,574 लोग रखे गए हैं.