नूंह: जिले में कोरोना की रफ्तार अब धीमी होती दिख रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ तीन नए केस सामने आए हैं. इतने कम मामले वो भी तब आ रहे हैं, जब स्वास्थ्य विभाग ने जिले में टेस्टिंग की गति तेज कर रखी है.
नए मामलों के आने के बाद नूंह में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1174 तक पहुंच गया है. इसके अलावा एक मरीज ठीक भी हुआ है. सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि इनमें से 1106 मरीज ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा अब तक जिले में कोरोना से 25 लोगों की मौत हो चुकी है. खास बात यह है कि नूंह जिले में पहली बार एक दिन में 1227 से अधिक सैंपल लिए गए हैं.
ये सैंपल आरटीपीसीआर और रेपिड एंटीजन टेस्टिंग किट द्वारा लिए गए हैं. जिले के चार -पांच अस्पतालों में आरटीपीसीआर टेस्ट और 10-11 सरकारी अस्पतालों में रेपिड एंटीजन किट से सैंपल लिए जा रहे हैं. नूंह में सीएचसी स्तर पर अब सैंपल लिए जाने लगे हैं. जब सैंपल लेने की गति बढ़ेगी तो पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ना लाजमी है.